नई दिल्ली. शाओमी ने भारत में दो नए पाव रबैंक लॉन्च किए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक ये दोनों पावर बैंक मेड इन इंडिया हैं और इन्हें नोएडा के एक प्लांट में तैयार किया गया है. Mi Power Bank 2i नाम का यह प्रॉडक्ट भारत में 799 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. पावर बैंक को नोएडा के हाईपैड टेक्नॉलॉजी फैसिलिटी में ऐसेंबल किया जाएगा.
यह पावर बैंक 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे से Mi.com/in और शियोमी के Mi होम स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. दिसंबर से Mi Power Bank 2i अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और देश भर के फिजिकल स्टोर्स में उपलब्ध होगा. कुछ दिनों पहले शियोमी इंडिया के हेड ने एक क्विक टीजर शेयर किया था, जिसमें कंपनी की तरफ से जल्द कुछ लॉन्च करने का संकेत दिया गया था.
दोनों पावर बैंक एल्यूमिनियम डिजाइन वाले हैं साथ ही हल्के और स्लिम भी हैं. Mi Power Bank 2i 14.2mm पतला है. कंपनी का दावा है कि ये पावर बैंक 85 फीसदी ज्यादा कनवर्जन रेट देते हैं और इससे कई बार स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं. शाओमी के मुताबिक 10,000mAh वाले पावर बैंक से 2.2 बार Mi A1 चार्ज किया जा सकता है, जबकि Redmi Note 4 को 1.4 बार चार्ज कर सकते हैं. बता दें कि दोनों पावर बैंक्स में दो यूएसबी पोर्ट हैं और दोनों क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करते हैं.
3 नए मेक इन इंडिया बजट स्मार्टफोन लॉन्च
नया एक्सचेंज प्रोग्राम, पुराने फोन के बदले पाएं नया फोन
हुवावे Honor V10 हुआ टीना पर लिस्ट