चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के स्मार्टफोन के बारे में हाल ही में जानकारी सामने आयी है, जिसमे पता चला है कि शाओमी अपने नए स्मार्टफोन को जल्दी ही लांच करने वाली है, जिसमे Xiaomi Mi 6 व Xiaomi Mi 5C को लांच किया जा सकता है. इन स्मार्टफोन की तस्वीरे भी सामने आयी है.
चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर दी गयी जानकारी के अनुसार इन स्मार्टफोन को मार्च में लांच किया जा सकता है. Xiaomi Mi 6 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.2 इंच की फुल एच.डी फ्लैट टॉप डिस्प्ले के साथ 4 जी.बी व 6 जी.बी रैम वेरिएंट्स में लांच किया जा सकता है.
शाओमी के Mi 5C स्मार्टफोन में बटन लैस फ्रंट सर्फेस के साथ 3 जी.बी रैम व 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. इसके साथ ही शाओमी का अॉक्टा कोर पाइन कोर प्रोसेसर व टॉप लेफ्ट कारनर पर फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
14,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है यह स्मार्टफोन
ऐसे बचा सकते हो अपने स्मार्टफोन को हैक होने से
Asus ZenFone Go 5.0 LTE स्मार्टफोन में दिए गए है यह शानदार फीचर्स