दिल्ली: मोबाइल निर्माता चीनी कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन एमआई Mi A2 को बाजार में उतारने वाली है. Xiaomi Mi 6X/Mi A2 के कैमरे में एआई इंटीग्रेशन दिया गया है. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए एमआई Mi A2 का अपग्रेडेड वर्जन है.
अगर इसके स्पेसिफिकेशन कि बात कि जाए तो स्मार्टफोन की सबसे अहम खूबी हैं इनमें दिए गए कैमरे जो बेहतर क्वालिटी की तस्वीरों के लिए एआई इंटीग्रेशन के साथ आते हैं इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगाए गए हैं. नए मोबाइल में 18:9 रेश्यो के साथ 5.99-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें साइड में नैरो बेजल्स दिए गए हैं और ये Redmi Note 5 Pro की तरह ही दिखाई देता है. ड्यूल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 9.5 सॉफ्टवेयर पर चलता है. इसमें Adreno 512 GPU के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कस्टम स्क्रीन है.
Mi A2 को तीन वेरिएंट- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में उतारा गया है. फोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 16,900 रुपये जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 19,000 रुपये है. इसमें 3010mAh की बैटरी और सी टाइप चार्जिंग मिलेगी.
हुआ खुलासा, इस दिन लांच हो रहा है Nokia का शानदार मोबाइल
भारत में आएगा ब्लैकबेरी का घोस्ट
इस दिन लांच हो रहा है ओप्पो का यह शानदार मोबाइल