चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपनी दमदार पेशकश देते हुए अपना नया Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन लांच कर दिया है. Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन की कीमत लगभग 32,400 रूपए बताई गयी है. जिसे चीन के बीजिंग में हुए एक इवेंट में लांच किया गया है. जिसमे दमदार स्पेसिफिकेशन दिए गए है. भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. इस स्मार्टफोन की कीमत अलग अलग वेरियंट के हिसाब से है.
जिसमे 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत RMB 3,299 , 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 35,300 रूपए, 256GB वैरिएंट की कीमत लगभग 39,300 रूपए है. इसके साथ ही इसका एक लिमिटेड एडिशन भी लांच किया गया है. जिसमे 128GB वैरिएंट को सेरामिक बॉडी के साथ पेश किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 46,100 रूपए बताई गयी है.
Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन में स्पेसिफ़िकेशन की बात करें तो इसमें 5.99-इंच की FHD+ (2160 x 1080, 403ppi) डिसप्ले दिए जाने के साथ 2.45GHz का 64-बिट ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर, एड्रेनो 540 GPU, 6GB की रैम, 64GB, 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन में IMX386 सेंसर, 4-axis OIS, f/2.0 aperture, 5P lens, PDAF, और HDR सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी आदि लेने के लिए एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 3,400mAh क्षमता की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ दी गयी है. इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5.0 4G VoLTE और डुअल-सिम सपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए है.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
स्मार्टफोन को अब कोई भी हैक कर पहुंचा सकता है नुकसान
Ivoomi ने कम कीमत में भारत में लांच किये अपने दो नए स्मार्टफोन, जाने कीमत
हुवावे Mate 10 स्मार्टफोन 16 अक्टूबर को होगा लांच