चीन की शानदार स्मार्टफोनमेकर कंपनी शाओमी ने बजट नोटबुक Mi Notebook Air को अपनी घरेलू बाजार यानी कि चीन में पेश कर दिया है. ग्राहक फिलहाल इस डिवाइस को ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं. बता दें कि इसमें Intel Core i5 प्रोसेसर और 4G कनेक्टिविटी आपको मिलेगी. वहीं इसकी कीमत पर गौर कारण तो इस नोटबुक की कीमत चीन में CNY 3,999 (करीब 40,500 रुपये) रखी गई है.
ONEPLUS का नया एलान, कल से 6 जनवरी तक भारी डिस्काउंट के साथ वनप्लस 6T
जानकारी के मुताबिक़, भारत में इसक आने सम्बन्धी अभी कोई खबर नहीं है. फिलहाल तो चीन में भी अभी इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही घरेलू बाजार में इसकी सेल शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह आपको सिल्वर कलर वेरिएंट में मिल जाएगा. ख़बरों के मुताबिक, इससे पहले कंपनी ने सो साल पहले साल 2016 में Mi Notebook Air के पहले वेरिएंट को पेश किया था.
Coolpad ने पेश किया यह दमदार और असरदार फ़ोन, हर कोई है खरीदने के लिए लालायित
मिली जानकारी के मुताबिक, उस डिवाइस में आपको Intel Core M3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा. वहीं Mi Notebook Air में 12.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका पिक्सेल रिजोल्यूशन 920×1080 है. जबकि यह डिवाइस स्क्रीन रेश्यो 16:9 के साथ उपलब्ध है. खास बात यह है कि इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 होम एडिशन आपको मिलेगा. ntel Core i5-7Y54 प्रोससर के साथ, Intel HD ग्राफिक्स और 4GB रैम को सपोर्ट करने में सक्षम है.
90 फीसदी ग्राहक बोले- हमारी पहली पसंद ONEPLUS, जानिए सैमसंग-एप्पल का हाल ?
फिर इस कीमत में कभी नही मिलेगा ऐसा ब्लूटूथ स्पीकर, पानी, धूल, बर्फ सबसे लड़ने में सक्षम