Xiaomi ने लांच किया Mi VR हेडसेट

Xiaomi ने लांच किया Mi VR हेडसेट
Share:

शाओमी ने हाल ही में अपना एक नया डिवाइस लांच किया है. जिसके चलते शाओमी Mi VR हेडसेट लोगो के बिच लेकर आयी है. यह हेडसेट 'टू-वे ज़िपर डिजाइन' है. जिक्से चलते वीआर हेडसेट में स्मार्टफोन को अंदर डालना और बाहर निकालना आसान होगा. 

अभी इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नही हुआ है. कंपनी ने अपने नए हेडसेट को अभी सिर्फ चीन में लांच किया है. इस हेडसेट का डाइमेंशन 201x107x91 मिलीमीटर है और वज़न 208.7 ग्राम है. यूज़र 4.7 इंच से 5.7 इंच के फोन इस हेडसेट में लगा पाएंगे. कंपनी ने इसमें एंटी-ग्लेयर लेंस का इस्तेमाल किया है. शाओमी ने वीआर हेडसेट में नहीं फिसलने वाले पैड भी दिए हैं. कंपनी ने इस दौरान मी वीआर एप्प और ईको सिस्टम भी पेश किया है.

मी वीआर हेडसेट को यूजर अपनी पंसद के हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे. इस हेडसेट में आगे की तरफ दो छेद जैसा हिस्सा खाली दिया गया है. यूज़र इसकी मदद से हेडसेट में अपने स्मार्टफोन को ठीक से रख पाएंगे. इस खाली स्थान से फोन को ज्यादा गर्म होने से रोका जा सकेगा.

मात्र 200 में मिल रहा है Xiaomi का यह नया डिवाइस

Xiaomi ने लांच किया मी होम स्मार्ट कैमरा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -