भारत में पिछसे साल लॉन्च हुए Xiaomi के सब ब्रांड Poco के पहले स्मार्टफोन Poco F1 की कीमत में जबरदस्त कटौती हुई है. इस स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स में 25 फीसद तक कम हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन की कीमत में Rs 5,000 तक की कटौती की गई है. इसके 6GB+128GB वेरिएंट को आप Rs 18,999 की कीमत में खरीद सकते हैं, इसकी MRP Rs 23,999 है. इस वेरिएटं के अलावा इसके स्पेशल Kevlar एडिशन की कीमत में भी Rs 2,000 तक की कटौती देखी गई है.फोन की कीमत में ये कटौती ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन और पार्टनर स्टोर्स पर की गई है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Poco F1 की कीमत में 5 हजार का प्राइस कट, जल्दी उठाए मौके का लाभ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्वालकॉम स्नैप़ड्रैगन 845 मोबाइल प्लेटफॉर्म चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. यही नहीं इस स्मार्टफोन में क्विक फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ ही गेम बूस्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB में उपलब्ध है.इसके 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत Rs 17,999 है जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत पहले हुए प्राइस कट के बाद Rs 20,999 में उपलब्ध था जो अब घट कर Rs 18,999 हो गया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के केवल इसी वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है. बेस वेरिएंट की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है. वहीं, फोन के हाई एंड 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत Rs 27,999 है.
दुनियाभर में 'डार्क वेब' बना परेशानी, जानिए भारत मुकाबले के लिए कितना है तैयार
अगर बात करें Poco F1 के फीचर्स की तो इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2,160 x 1,080 दिया गया है. फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो के साथ आता है लेकिन इसके लिए एंड्रॉइड 9 पाई का अपडेट जारी कर दिया गया है. इसके बैक में 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
OnePlus 7T Pro की फोटो हुई लीक, जानिए संभावित फीचर
Amazon Freedom Sale 2019 : इस स्मार्टफोन पर मिलेगा ख़ास डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर
भारत में MevoFit ने पेश की नई स्मार्टवॉच, यूजर्स को मिलेगी कई सुविधा