ताजा प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी के बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन, POCO F1 के लिए एंड्रॉइड 9 पाई अपडेट को जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों ही यह फ़ोन भारत समेत दुनिया भर म पेश किया गया था. फिलहाल ये अपडेट सामान्य एंड यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है. अभी तक पोको एफ 1 को MIUI कस्टम रोम के रेगुलर अपडेट्स मिलते आए है और स्मार्टफ़ोन की लेटेस्ट स्टेबल बिल्ड MIUI 10.0.4 है. लेकिन अब इसमें बदलाव सम्भव हैं.
xiaomi Poco F1 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले तीन वेरियंट्स में लॉन्च हुआ था. जिनकी कीमत क्रमश: 20,999 रुपये, 23,999 रुपये और 28,999 रुपये है. इसमें 6.18 इंच फुलएचडी+ नॉच डिस्प्ले दी गई है. वहीं ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में अड्रेनो 630 GPU मौजूद रहेगा.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात की जाए तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल के साथ है. सेल्फी के शौकीनों के लिए इस फ़ोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
जानिए कैसा होगा हुवावे का नया साल, कर ली है लम्बी-चौड़ी प्लानिंग ?
शाओमी के इस फ़ोन को मिला नया अपडेट, ऐसे करेगा काम
शाओमी के स्मार्टफोन खरीदना हुआ महंगा, इस हद तक बढ़ गई है कीमतें...
हिंदुस्तान में आने को तैयार एक और चीनी कम्पनी, 1500 रु में 5000mAh बैटरी स्मार्टफोन