मिली जानकारी में पता चला है कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी द्वारा रेडमी 3एस और 3एस प्राइम की सेल शुरू की गयी है, यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरु हुई है. जहा पर आप इन दोनों स्मार्टफोन को खरीद सकते हो. इन दोनों स्मार्टफोन को कम कीमत में बेहतर फीचर के साथ दिया जा रहा है. कीमत की बात करे तो रेडमी 3एस की कीमत 6,999 रुपये व रेडमी 3एस प्राइम की कीमत 8,999 रुपये बताई गयी है. जानकारी के लिए बता दे कि इन स्मार्टफोन की सेल आउट ऑफ़ स्टॉक हो सकती है. जिसमे पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आप खरीद सकते हो.
Xiaomi Redmi 3s में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले,1.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एड्रेनो 505 जीपीयू ग्राफ़िक कार्ड,4100 mAh की बैटरी,एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड एमआईयूआई 7आदि स्पेसिफिकेशन्स दिए गए है. शाओमी का यह नया स्मार्टफोन 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज {कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,000 रुपये)} और 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट {कीमत 899 चीनी युआ (करीब 9,000 रुपये)} दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा.
इसी के साथ डुअल हाइब्रिड सिम स्लॉट (माइक्रो+नैनो) के साथ उपलब्ध इस हैंडसेट का वजन 144 ग्राम,और डाइमेंशन 139.3x69.6x8.5 मिलीमीटर है. ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध इस स्मार्टफोन में पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस),अपर्चर एफ/2.0,एचडीआर मोड,1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा व 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है.
इस हैंडसेट के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.साथ ही इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G,वाई-पाई, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटूथ,जीपीएस/ए-जीपीएस,ब्लूटूथ,ग्लोनास,वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर शामिल किये गए है.
HTC ने अपने इन स्मार्टफोन की कीमत के बारे में किया खुलासा
Huawei P10 स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक
स्मार्टफोन बिक्री में Apple ने पछाड़ा Samsung को - रिपोर्ट
इस कंपनी ने सिर्फ 6 महीने में भारत में बेचे 3 मिलियन स्मार्टफोन्स