Xiaomi Redmi 3s भारत में होगा लांच

Xiaomi Redmi 3s भारत में होगा लांच
Share:

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने पिछले दिनों अपने स्मार्टफोन सिरीज में शाओमी रेडमी 3एस को चीन में लांच किया था. किन्तु हाल में मिली खबरों से पता चला है कि स्मार्टफोन कंपनी शाओमी जल्दी ही अपनाया यह स्मार्टफोन भारत में लांच करने वाली है. सूत्रों से यह भी पता चला है कि शाओमी रेडमी 3एस अगले हफ्ते ही भारत में लांच हो सकता है.

Xiaomi Redmi 3s में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले,1.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एड्रेनो 505 जीपीयू ग्राफ़िक कार्ड,4100 mAh  की बैटरी,एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड एमआईयूआई 7आदि स्पेसिफिकेशन्स दिए गए है.  शाओमी का यह नया स्मार्टफोन 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज {कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,000 रुपये)} और 3GB  रैम/ 32GB  स्टोरेज वेरिएंट {कीमत 899 चीनी युआ (करीब 9,000 रुपये)} दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा. 

इसी के साथ डुअल हाइब्रिड सिम स्लॉट (माइक्रो+नैनो)  के साथ उपलब्ध इस हैंडसेट का वजन 144 ग्राम,और डाइमेंशन 139.3x69.6x8.5 मिलीमीटर है. ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध इस स्मार्टफोन में पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस),अपर्चर एफ/2.0,एचडीआर मोड,1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा व 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है.  

इस हैंडसेट के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.साथ ही इसके कनेक्टिविटी फीचर्स  में 4G,वाई-पाई, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटूथ,जीपीएस/ए-जीपीएस,ब्लूटूथ,ग्लोनास,वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर शामिल किये गए है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -