चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी कुछ समय से भारत में Redmi Note 7 के लॉन्च की तैयारी में है. बता दें कि यह फोन मार्च में भारत में पेश होगा और इसे जनवरी माह में पेश किया जा चुका है. वहीं इसी बीच हाल ही में सैमसंग ने भी Galaxy M10 और Galaxy M20 को भारत में लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि ये फोन भारत में Redmi Note 7 को टक्कर देंगे. हालांकि इसी बीच शाओमी ने सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर एक तरह का तंज कसा है.
बता दें कि शाओमी द्वारा सैमसंग के फोन का मजाक उड़ाया जा रहा है. हालांकि शाओमी ने सैमसंग का नाम नहीं लिया है. लेकिन सैमसंग ने Galaxy M सिरीज के सभी टीजर M लिखे है और शाओमी ने इसे टार्गेट भी किया है. बता दें कि भरत में सैमसंग के M20 की कीमत 10,990 रुपये से शुरू है और Redmi Note 7 चीन में 999 युआन मतलब कि 10 हजार रु 500 रु में मिलेगा.
बताया जा रहा है कि Redmi Note 7 के ताजा टीजर में शाओमी ने Redmi 7 और Galaxy M का AnTuTu स्कोर दिखाया है. ख़ास बात यह है कि टीजर में Redmi Note 7 को काफी आगे दिखाया है और Galaxy M सिरीज को इसमें आप पीछे देख सकते हैं.
इस काम को रोकने के लिए Whatsapp का अद्भुत कारनामा, प्रतिमाह 20 लाख अकाउंट्स बंद
...तो जल्द भारत में बंद हो सकता है Whatsapp, सामने आई यह खास और बड़ी वजह
संकट में Apple , इस काम के लिए मजबूर करने पर यूजर्स ने ठोंक दिया केस
मोटोरोला ने मचा दिया कोहराम, एक साथ उतार दिए G7 सीरीज के 4 स्मार्टफोन