सबसे पॉप्युलर वियरेबल्स में चाइनीज टेक कंपनी शाओमी का फिटनेस बैंड शामिल है. अब तक कंपनी इसके तीन वर्जन मार्केट में उतार चुकी है और अगला बैंड Mi Band 4 लॉन्च कर करने जा रही है. शाओमी अब 11 जून को अपना नया स्मार्ट फिटनेस बैंड लॉन्च करेगी और इसे कई अपग्रेड्स के साथ लाया जाएगा. यह कंपनी का पहला स्मार्ट बैंड होगा, जो कलर डिस्प्ले के साथ आएगा. बीते दिनों इस स्मार्टफोन की कुछ फोटोज ऑनलाइन सामने आई थीं, जिसमें इसके पिछले वेरियंट में मिलने वाले मोनोक्रोम डिस्प्ले के मुकाबले बेहतर कलर डिस्प्ले दिख रहा है.Mi Band 4 की रियल लाइफ फोटोज बीते दिनों चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर दिखे थे. TheMobileIndian के मुताबिक, चौथे जेनरेशन वाले एमआई बैंड में कोई फिजिकल बटन नहीं होगा और इससे पता चलता है कि यह डिवाइस टचस्क्रीन सपॉर्ट के साथ आएगा. इसके अलावा नए फिटनेस बैंड में असिस्टेंट Xiao AI शाओमी पिछले डिवाइसेज के मुकाबले बड़ी बैटरी और पर्सनल दे सकता है.
भारत में Mi Power Bank 2i हुआ पेश, Team इंडिया के लिए दिया ये कलर
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Mi Band 4 में 135mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो ज्यादा बैकअप देगी. Mi Band 4 बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 के साथ आ सकता ह. शाओमी Mi Band के दो वर्जन एकसाथ लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें से एक NFC सपॉर्टेड हो सकता है, जिसका मॉडल नंबर XMSH08HM है और वहीं दूसरे स्टैंडर्ड बिना NFC सपॉर्ट वाले बैंड का मॉडल नंबर XMSH07HM है. हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ यह डिवाइस आ सकता है.
इस दिन Xiaomi Mi 9T होगा लॉन्च
कंपनी ने PPG मॉनीटर भी इस खास बैंड में उपलब्ध करा सकता है, जो माइक्रो-वास्कुलर टिश्यू बेड में ब्लड वॉल्यूम का पता लगाता है. शाओमी के अगले बैंड की कीमत को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक, इसका एनएफसी वर्जन 499 येन (करीब 5000 रुपये) में आ सकता है. वहीं, स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 200 से 300 येन (2000 से 3000 रुपये के बीच) हो सकती है.
भारत में Samsung का QLED 8K TV हुआ लॉन्च, ये है खासियत
Jio यूजर्स फ्री में देख सकते है ICC World Cup 2019, ये है ऑफर