दुनियाभर में अब तेजी से फोल्डेबल स्मार्टफोन के चर्चाएं हो रही है. लगभग हर बड़ी कंपनी अब फोल्डेबल स्मार्टफोन को लाने के लिए विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि फिलहाल चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी इन दिनों लगातार फोल्डेबल स्मार्टफोन खबरों में है. जबकि अब तो शाओमी प्रेसिडेंट और को-फाउंडर बिन लिन ने फोल्डेबल स्मार्टफोन का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उनके पास एक फोल्डेबल स्मार्टफोन देखा जा सकता है जिसकी स्क्रीन बड़ी है आप इसे टैबलेट भी कह सकते हैं.
हाल ही में शेयर किए गए इस वीडियो में वो इस पर काम कर रहे हैं और इसे मोड़ भी रहे हैं. लेकिन यह प्रोटोटाइप है और यह डिवाइस वर्किंग है और कंपनी जल्द ही इसे पेश करने वाली है. आपको बता दें कि फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी पहले से कॉन्सेप्ट और प्रोटोटाइप के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन अब तक मेन स्ट्रीम में नहीं आए हैं. हालांकि जल्द ही यह सपना साकार होगा.
सैमसंग, एलजी और लेनोवो जैसी कंपनियां भी फोल्डेबल डिवाइस को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है. ये सभी कंपनियां भी फोल्डेबल फोन जल्द ही पेश करेगी. इस 51 सेकेण्ड के वीडियो में शाओमी के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट बिन लिन हैं. इस फोन की डिस्प्ले Three Fold हो रही है पीछे की तरफ. साथ ही कहा जा रहा है कि आने वाले फ़ोन में डिस्प्ले में क्रीज और डेंट्स देखे जा सकते हैं. फ़िलहाल इसकी लॉन्चिंग का ख़ुलासा नहीं हो सका है.
Check out this special video from #Xiaomi President and Co-founder Bin Lin, showing off a very special phone prototype...
— Donovan Sung (@donovansung) January 23, 2019
What does everyone think we should name this phone? #InnovationForEveryone pic.twitter.com/1lFj3nM7tD
अब WhatsApp पर नहीं होगा टाइम पास, दुनियाभर में पांच लोगों को ही भेज पाएंगे एक मैसेज
इस आकर्षक कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y89, कीमत भी है काफी कम
boAt ने लॉन्च किया यह बेहतरीन स्पीकर, मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं
वैश्विक स्तर पर लॉन्च हुआ दुनिया का पहला 48MP कैमरा, हिंदुस्तान में आएगा इस दिन