पड़ोसी देश चीन की दमदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने तीन दिन से कम में 25 लाख प्रोडक्ट्स बेच लिए हैं. और इसी के साथ उसने एक नया रिकॉर्ड भी खड़ा कर लिया है. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद इस टेक कंपनी ने अपने दावे में कहा है. कंपनी ने हाल ही में इस तरह का दावा किया हैं.
शाओमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च, इस तरह का फीचर किसी दूसरे स्मार्टफोन में नही
आपको जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी के अनुसार उसने 9 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर की शाम तक टेक उत्पादों की जबरदस्त बिक्री की है. इन तीन दिनों में शाओमी ने स्मार्टफोन, एलईडी टीवी, इयरफोन्स और दूसरे कई रोचर गैजेट्स व फोन ऐक्सेसरीज़ की बिक्री की है. शाओमी ने इस बात की ज़िक्र किया है कि उत्पादों की बिक्री में आई बढ़त दिवाली व दूसरे त्योहारों की ऑनलाइन सेल की बदौलत आई है. कंपनी को इस दौरान काफी फायदा मिला है.
VIVO के इस फ़ोन में हमेशा के लिए भारी कटौती, खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने पिछले त्योहारी सीज़न में दो दिन के अंदर 10 लाख स्मार्टफोन बेचे थे, वहीं इस साल अभी तक 18 लाख से ऊपर स्मार्टफोन, 1 लाख MI LED TV और 4 लाख से ज्यादा MI इकोसिस्टम प्रोडक्ट्स बेचे हैं. शाओमी इंडिया ऑनलाइन की मने तो इस साल फेस्टिव सीजन में जबरदस्त सफलता मिली है. उसने इस साल 2.5 दिन में प्रोडक्ट बिक्री में एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है.
India's best-selling smart TVs at best ever prices! Get yourself Mi TV 4A 32" and 43" from Flipkart's #BigBillionDays sale. Enjoy instant bank discounts* and additional offers. > https://t.co/3UPrYfGCEg
— Mi India (@XiaomiIndia) October 13, 2018
Also available on https://t.co/D3b3QtmvaT. #MiSuperSale pic.twitter.com/cezeyXrocg
यह भी पढ़ें...
4 हजार रु से भी कम कीमत में धाँसू स्मार्टफोन, साथ ही पाएं 2200 रु का कैशबैक
अब यूजर्स को मिल रही है और भी खास सुविधा, डोकोमो ने बदला ₹179 वाला प्लान