इन दिनों पड़ोसी देश चीन की शानदार स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) एक के बाद एक धाकड़ फोन पेश किए जा रही है. हाल ही में कंपनी ने नवंबर की शुरुआत में नया फोन Mi8 को लॉन्च किया था, वहीं अब ख़बरें है कि कंपनी नया स्मार्टफोन Mi9 पेश करेंगी. फ़िलहाल इस पर काम जारी है. लेकिन जल्द ही यह सभी के सामने होगा.
बता दें कि Xiaomi Mi8 एक अफोर्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस कारण यह दुनियाभर में काफी पॉपुलर हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि शाओमी के नए फोन Mi9 भी काफी खास साबित हो सकता है. आइए जानते हैं Mi9 के खास फीचर्स और कीमत के बारे में...
Mi9 में क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर हो सकता है. वहीं इस फोन में 8 GB की रैम के साथ ही इंटरनल मेमोरी 256 GB या 512 GB दी सकती है. साथ ही ख़बरें यह भी है कि Mi Mix 3 की तरह इस फोन में 10 GB की रैम दी जा सकती है. फोन में 6.3 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ एक छोटा नॉच भी दिया जाएगा. शाओमी Mi9 में तीन कैमरा सेटअप होगा, फ्लैश पहले दो कैमरों के बीच में होगा. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 MP, 13 MP और 16 MP का कैमरा कंपनी देने वाली है. खास बात यह है कि फ़ोन 5G होगा और इसकी बैटरी 4000 mAh की होगी.
भारत के इस शहर में intel ने किया नया कारनामा, 44 एकड़ में फैला है डिजाइन सेंटर
इस दिन हिंदुस्तान में कदम रखेगा Redmi Note 6 Pro, बाजार में ऐसे करेगा राज
भारत में शुरू हुई OnePlus 6T के नए एडिशन की बिक्री, मिल रहे हैं ये दमदार फीचर्स
कीमत की खबर नहीं, लॉन्च हुआ दुनिया का पहला दो डिस्प्ले नॉच वाला स्मार्टफोन
10 फीसदी छूट के साथ बिक रहा यह शानदार स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट से ऐसे उठाएं फायदा