23 फरवरी को Xiaomi Mi 10 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी यह MWC 2020 शुरू होने के एक दिन पहले करने वाले है. इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं. यह खबर सामने आने के कुछ समय बाद ही फोन की तस्वीरें सामने आई हैं. इन इमेजेज में फोन का डिजाइन साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसके मुताबिक, फोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप और पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसका डिस्प्ले कर्व्ड होगा. इन दोनों फोन्स में सैमसंग और माइक्रॉन की तरह LPDDR5 रैम दी जाने की उम्मीद है.
Valentine Day को बनाए खास, Huawei के इन डिवाइसेज के साथ
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चीन की वेबसाइट Weibo पर Mi 10 और Mi 10 Pro की कुछ तस्वीरें देखने को मिली हैं. इनमें से एक Mi 10 का मार्केटिंग पोस्टर और दूसरा Mi 10 सीरीज का ऑनलाइन पॉप-अप एड मालूम पड़ता है. यह फोन ब्लू और ग्रीन कलर में देखा गया है. पोस्टर के मुताबिक, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. वहीं, एक कैमरा इससे नीचे की तरफ मौजूद है.
Realme C3 और Realme C2 के बीच कड़ी टक्कर, जानिए दोनों में क्या है खास
इस स्मार्टफोन को लेकर लीक जानकारी के अनुसार, Mi 10 और Mi 10 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है. साथ ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप दी जाने की उम्मीद है.इसमें Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर दिए जाने की भी बात कही गई है.Mi 10 Pro में 108 मेगापिक्सल के अलावा 16 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा. Mi 10 Pro के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गाय होगा. वहीं, 5250 एमएएच क्षमता की बैटरी भी दी जाने की उम्मीद है.
Xiaomi Mi 10 दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च
Tecno जल्द लेकर आ रहा है पंच-होल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, यहाँ देखे टीज़र
इस स्मार्टफोन की लाइव इमेज हुई लीक, पंच-होल डिस्प्ले के साथ हो सकता है लॉन्च