मॉस्को: चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने अपना पहला मोबाइल लॉन्च करने के मात्र 9 महीने के अंदर भारतीय मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. अब ये कंपनी रूस में पांचवे सबसे बड़ी ब्रांड के रूप में उभरी है.
कारोबार में हुआ 325 प्रतिशत का इजाफा
एक रिसर्च रिपोर्ट से यह बात सामने आई है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक ने एक बयान में कहा है कि साल 2017 की तीसरी तिमाही में श्याओमी के कारोबार में 325 प्रतिशत का सालाना इजाफा हुआ है, जोकि रूस में सबसे तेजी से कारोबार में बढ़ोतरी करनेवाला स्मार्टफोन ब्रांड है. इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही बिक्री बढ़ी है.
रूस में स्मार्टफोन का आयात सालाना सात प्रतिशत बढ़ा है और 2017 की तिसरी तिमाही में इसमें 38 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है. काउंटर रिसर्च के रिसर्च एसोसिएट मीनाक्षी शर्मा के मुताबिक, रूस में हैंडसेट का बाजार इस तिमाही में चीन के नए ब्रांड के जोरदार प्रचार और सभी अग्रणी खुदरा कारोबारियों की चेन की ओर से दाम में कटौती किए जाने के कारण तेजी से बढ़ा है.
बिना किसी डिस्टर्बेंस के ऐसे चलाएं इंटरनेट
डिजिटल कैमरे से ऐसे करें तस्वीर ब्लर
देखें, कौन सा 4G फोन है आपके लिए बेहतर