नई दिल्ली: Xolo ने हालही में अपने एक स्मार्ट फ़ोन की कीमतों में कटौती की है. इस Xolo स्मार्टफोन का नाम Era 2X है यह 2 जीबी रैम वेरिएंट वाला स्मार्ट फ़ोन अब 6,222 रुपए मिलेगा, जबकि 3 जीबी रैम वेरिएंट अब 6,777 रुपए में उपलब्ध होगा. Xolo Era 2X स्मार्टफोन ईरा 2 का अपग्रेडेड वेरिएंट है. Xolo के इस फ़ोन को जनवरी में लांच किया था. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में 444 रुपए और 722 रुपए गिरा दिए है
वही अगर इसके फ़ीचर की बात करे तो Era 2X में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, ग्राफिक्स के लिए माली टी720एमपी1 इंटिग्रेटेड है और यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर को अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकेंगा. सेंसर से यूज़र हैंडसेट अनलॉक करने के अलावा सेल्फी ले पाएंगे.
इसका वाला Xolo Era 2X में 5 इंच का एचडी ऑनसेल आईपीएस डिस्प्ले है. इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. यह एफ/2.0 अपर्चर और कई अन्य स्मार्ट फ़ीचर से लैस है, जबकि बैटरी 2500 एमएएच की है. इसके बारे में 15 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है
सोलर एनर्जी से चार्ज होने वाला पॉवरबैंक हुआ लॉन्च
अन्य कंपनियों पर पड़ सकता है जियो भारी, जेफरीज
नेटवर्क के मामले में एयरटेल नंबर वन