भारत में Hero Xtreme 200S हाल ही में लॉन्च हुई है. कंपनी की Xtreme 200R नेकेड स्ट्रीटफाइटर का फुली-फेयर्ड वर्जन नई Xtreme 200S है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला 2019 TVS Apache RTR 180 से है. सुरक्षा के लिए इन दोनों ही बाइक्स में ABS फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इनमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. आज हम आपको इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. ताकी, अपनी पसंद की बाइक को आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते है.
Asus zenfone 6 का वीडियो आया सामने, जानिए खासियत
कंपनी ने पावर के लिए नई Hero Xtreme 200S में 200सीसी, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 18bhp की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. Hero Xtreme 200S की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,500 रुपये है. Hero Xtreme 200S के फ्रंट में सिंगल चैनल ABS के साथ 276 मिलीमीटर का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया है. वहीं, 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक इसके रियर में उपलब्ध कराया गया है.
ये है बहुत कम कीमत में बेस्ट लैपटॉप
प्राप्त जानकारी के अनुसार TVS Apache RTR 180 ABS में 177.4 सीसी ओवर-स्क्वैर, 2-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 8500 rpm पर 16 bhp की पावर और 6500 rpm पर 15.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 2019 TVS Apache RTR 180 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 84,578 रुपये है. वहीं, अपाचे 180 ABS की कीमत 95,392 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है. 2019 TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. RLP कंट्रोल के साथ ड्यूल-चैनल ABS फीचर बाइक में दिया गया है.
Google CEO पहनते है ये स्मार्टवॉच, जानिए कारण