भारत में Yamaha FZ 25 ने लॉन्च किया अपना नया मॉडल

भारत में Yamaha FZ 25 ने लॉन्च किया अपना नया मॉडल
Share:

इंडिया में आखिरकार बहुत इंतजार के बाद यामाहा अपना नई बाइक Yamaha FZ 25 को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरुम की कीमत 1.19 लाख रुपये है। कहा जा रहा है कि इस की लॉन्चिग के साथ ही Yamaha 200-250cc के सेगमेंट की गाड़ियों को जोरदार टक्कर देने वाली हैं। लांच के मौके पर कंपनी के ब्रांड एंबेसडर और बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम भी मौजूद थे।

इंजन: 

Yamaha FZ 25 में 249cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, सिंगल सिलिंडर इंजन है जो 20.9PS का पीक पॉवर और 20NM का पीक टार्क जेनेरेट करेगा। साथ ही बाइक फाइव-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आएगी। कंपनी ने दावा है कि बाइक 43Kmpl का माइलेज देगी। लैंड रोवर और जैगुआर यह कार ड्राइवर का चेहरा पहचान कर खुलेगा गेट। 

डायमेंशन: 

बाइक 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी। इसलिए इसे उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी चलाना आसान होगा।

सस्पेंशन: 

Yamaha FZ 25  नए के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट डिस्क है और इसके रियर में स्विनग्राम डिस्क है। 

फीचर्स: 

इल बाइक में LED हेडलाइट, LCD इंस्ट्रूमेंट कल्सटर और एक मडगार्ड जो स्विनग्राम और व्हील के साथ चलेगा। और दूसरी तरफ बाइक में ABS ऑप्शन के तरह नहीं दिया गया है।

कलर: 

यह बाइक तीन कलर के साथ आएगी- बैलेस्टिक ब्लू, वॉरियर व्हाइट और नाइट ब्लैक।

कॉम्पिटिशन: 

बाजार मे आने के बाद Yamaha की इस गाड़ी का मुकाबला TVS Apache RTR 200 से और KTM Duke 200 के साथ होगा।

मारुति की हैचबैक कार इग्निस लॉन्च, कीमत 4.59 लाख से शुरू की जायेगी। 

Photos : DC ने लांच की पहली कस्टमाइज्ड टू व्हीलर रॉयल एनफील्ड 350 कार्बन शॉट

7 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा ज़ेनफोन 3S मैक्स

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -