नई दिल्ली : मशहूर बाइक निर्माता कंपनी Yamaha ने अपनी FZ25 और Fazer 25 का ABS वर्जन लॉन्च कर दिया। ये दोनों ही Yamaha की लोकप्रिय बाइक्स हैं। नॉन एबीएस वेरियंट की तुलना में इन बाइक्स की कीमत करीब 13,000 रुपये ज्यादा है। Yamaha FZ25 ABS की कीमत 1.33 लाख रखी गई है। वहीं, Yamaha Fazer 25 ABS की कीमत 1.43 लाख रुपये रखी गई है।
बजाज की इस धाकड़ बाइक की बुकिंग शुरू, अगले माह देगी दस्तक
ऐसा है इसका लुक
जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में ABS अनिवार्य कर दिया है। इसी कड़ी में Yamaha ने अपनी FZ25 और Fazer 25 में ABS फीचर शामिल किया है। इन बाइक्स में ABS फीचर के अलावा दूसरा कोई बदलाव नहीं किया गया है। जहां तक लुक की बात की जाय तो इसका लुक भी बहुत ही आकषर्क है.
Ducati ने किया बेहद चौंकाने वाला खुलासा, लाएगी अब इलेक्ट्रिक बाइक
वही यदि बाइक की परफॉर्मेंस पर बात करें तो इन बाइक्स में पावर के लिए 249सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 20.9hp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 20Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।बता दें Yamaha Fazer 25 ABS की कीमत 1.43 लाख रुपये रखी गई है.
ABS फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुई FZ, यह है कीमत और दमदार फीचर
अब दुनिया ने देखी बिना चेन वाली बाइसिकल, कीमत हैं लाखों में...
दिल्ली: डांस गुरु और चेले मिलकर चुराते थे बाइक, अब तक 100 गाड़ियां की चोरी