नई दिल्ली -मोटरबाइक कंपनी यमाहा ने अपनी 1 अप्रैल से बीएस 3 के बाद अब बीएस 4 की गाड़िया लॉन्च करने जा रही हैं। जिसमें स्कूटर और बाइक हैं।
बाइक्स बीएस-4
• यमाहा ने FZ-S FI, FZ FI, Fazer FI और SZ RR को BS-4 में लॉन्च किया है।
• नई FZ-S FI और FZ FI में मिडशिप मफलर, बड़े ट्यूबलस रेडियल्स (रियर) व डिस्क ब्रेक (फ्रंट), मोनोक्रॉस सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
• Fazer FI के नए फीचर्स में नया फ्यूल इंजेक्शन इंजन, मोनो क्रॉस सस्पेंशन दिया गया है, वहीं SZ-RR में स्टाइलिश ग्रैफिक्स, डिस्क ब्रेक्स, बड़ी व आरामदायक सीट जैसे ऐडऑन फीचर्स दिए गए हैं।
• इंजन की बात करें तो FZ-S FI, FZ FI और Fazer FI में पहले की तरह 149 सीसी एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। साथ ही SZ RR में भी 149 सीसी का इंजन दिया गया है।
स्कूटर बीएस-4
• यमाहा मोटर ने BS IV अपग्रेडिड इंजन के साथ फसीनो की रेंज बाजार में उतारी है।
• इसी के साथ ही सिगनस ऐल्फा को डिस्क ब्रेक व ड्रम ब्रेक के साथ पेश किया है।
• फसीनो व सिग्नस, दोनों में 113 सीसी, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है।
• यमाहा मोटर इंडिया सेल्स के वाइस प्रेजिडेंट रॉय कुरियन कहते हैं, 'नए BS-4 स्कूटर व बाइकें स्टाइलिश व पहले से और बेहतर हैं।
• नए वैरिअंट्स में ऑटो हेडलैंप्स फीचर्स है, जिसे सरकार द्वारा अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है।
• यमाहा का फोकस बाजार के वर्तमान ट्रेंड को देखते हुए आगे बढ़ने पर है।'
ट्रायम्फ ने लॉन्च की 9.09 लाख की नई बॉनेविल बॉबर जाने क्या हैं फीचर-
भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक जल्द चलेगी भारत की सड़को पर