बाइक के दिवानों के लिए यामाहा ने नई स्पोर्ट्स बाइक R15 V3.0 को पेश कर दिया है। इसकी बुकिंग इंडोनेशिया 1 अप्रैल 2017 से शुरू कर रही है। कंपनी ने इंडोनेशिया में इस बाइक को बुक करने वाले पहले 155 ग्राहकों को VR46 टी-शर्ट कॉमप्लीमेंट्री गिफ्ट के तौर पर दी जाएगी।
फीचर-
अब बात आती है यामाहा R15 V3.0 बाइक फीचर की तो इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक लगाया गया हैं। इसमें डेल्टाबॉक्स फ्रेम और डिस्क ब्रैक्स लगाई गई हैं। नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल, LED हैडलैंप्स, हैजार्ड लैंप असिस्ट और स्लिपर क्लच लगाई गई हैं। साथ ही LED टेललैंप और 140 सेक्टशन रियर टायर लगाया गया है। बाइक का फ्यूल टैंक 11 लीटर का है। बाइक का वजन करीब 137 किलोग्राम है। इस बाइक की लंबाई 1,990 mm, चौड़ाई 725 mm, ऊंचाई 1,135 mm और व्हीलबेस 1,325 mm है। यह बाइक रेसिंग ब्लू, मैट्टे ब्लैक और मैट्टे रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
इंजन-
इसके इंजन की बात करे तो नई R15 V3.0 बाइक में 155.1 cc का लिक्विड कूल्ड, SOHC 4-वेल्व मिल इंजन लगा है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इस इंजन में 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक का इंजन 19.31 PS की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की अनुमानित कीमत 1.30 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) हो सकती है।
फोर्स गुरखा हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत
1 अप्रैल से सभी वाहनों में बीएस4 इंजन होना है अनिवार्य, जानें क्यूं