दुनिया की दिग्गज दो पहिया निर्माता कंपनी यामाहा अपनी एक नयी बाइक लांच करने जा रही है. कंपनी अपनी 90 की दशक वाली मोस्ट पॉपुलर बाइक यामाहा आरएक्स 100 को एक बार फिर से लांच करने जा रही है. भारतीय सड़कों पर यामाहा RX100 अपने मोडिफाइड रूप में दौड़ती नजर आएगी. कंपनी ने अपनी इस बाइक में 99 CC का एयर कूल्ड, 2 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन पेश किया है.
ये इंजन 7500 RPM पर 11 HP की ताकत और 6500 RPM पर 10.39 NM का टॉर्क जनरेट करता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस नई बाइक को जल्द ही लांच करने जा रही है. सूत्रों की मानें तो, ये बाइक 15 जून को लांच की जा सकती है.
कंपनी ने इसकी कीमत भी काफी लुभावनी रखी है. इस नई बाइक की एक्स शोरूम कीमत महज 16000 रुपये तय की गई है. अगर आप भी 90s की इस बाइक को 21वीं शताब्दी में चलाने का मजा लेना चाहते है तो ये मौका अपने हाथ से जाने ना दें.
बजाज जल्द लांच करेगा डोमिनर का एडवेंचर मॉडल
वेस्पा ने लांच किया नया स्कूटर