बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम का यह मानना है कि ऋषिकेश मुखर्जी की शैली की फिल्में अपनी वापसी कर रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल ऐसी फिल्में बन रही हैं, जिनमें विषय सामग्री और हंसी-मजाक पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यामी जल्द ही फिल्म 'बाला' में नजर आएंगी. ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्में दीं गई है. एक्ट्रेस यामी खुद उनकी 'चुपके चुपके' और 'गोलमाल' जैसी फिल्मों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. एक्ट्रेस यामी यह देखकर काफी हैरान हैं कि उस शैली की फिल्में साल 2019 में भी बन रहीं हैं.
आगे अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा कि, "चूंकि कहानियां इतनी अलग-अलग तरह की हैं कि लोग इन दिनों विभिन्न प्रकार की फिल्मों को बनते देख सकते हैं और यह एक अच्छी बात है कि कोई फिल्म परफेक्ट तरीके से काम करने की गारंटी के साथ नहीं आ रही है. लोगों की रोजमर्रा की जिंदगियों पर फिल्में बन रही हैं. उनमें एक मैजिक और चार्म है."फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'काबिल' जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकीं यामी ने आगे बताया कि फिल्मों में आम लोगों को हीरो के तौर पर दिखाया जा रहा है जिससे लोग खुद को उनके साथ जोड़ भी सकते हैं.
वाणी संग इश्क फरमा रहे ऋतिक, साल का सबसे महंगा गाना 'घुंघरू' रिलीज
बेहद हॉट और बोल्ड दिखीं शाहरुख़ खान की बेटी, फिगर के कायल हुए फैंस
टीचर्स डे पर दीपिका को खुद टीचर ने किया याद, लिखा इमोशनल पोस्ट
खूबसूरत वादियों में इश्क फरमा रहे नुसरत-गुरु रंधावा, देखें नया गाना