फिल्म- यमला पगला दीवाना फिर से
कलाकार- धर्मेंद्र,सनी देओल,बॉबी देओल,कृति खरबंदा, जॉनी लीवर
स्पेशल अपीरियंस- सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा
निर्देशक- नवनीत सिंह
मूवी टाइप- ड्रामा,कॉमेडी
अवधि- 2 घंटा 28 मिनट
रेटिंग- 2.5 स्टार
कहानी-
इस फिल्म में धर्मेंद्र ने यमला परमार नाम के एक व्यक्ति का किरदार निभाया है जो बुढ़ापे में भी काफी ज्यादा रंगमिजाज़ी हैं और ख्वाबों में सिर्फ हसीनीओं का ही दीदार करते है. वही फिल्म में सनी डील ने वैद्य पूरन का रोल अदा किया है जो बहुत ही कम बोलते हैं लेकिन जब भी कोई उनकी चुप्पी तुड़वाने का प्रयास करता है तो वो उसे छोड़ते नहीं हैं. बॉबी देओल काला नाम के एक शख्स का किरदार निभा रहे हैं. पूरन तो शहरभर में अच्छी-खासी इज्जत है लेकिन उनके भाई काला को कोई भी पसंद नहीं करता है. काला 40 साल का अविवाहित आदमी है जो सिर्फ कनाडा जाने के ही सपना देखता रहता है. धर्मेंद्र, सनी और बॉबी तीनों ही एक ट्रेजेडी सॉल्व करने के लिए गुजरात जाते है और यहाँ उनके साथ ऐसे-ऐसे हादसे होते है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
क्यों देखे-
इस फिल्म के जरिए धर्मेंद्र का अलग ही रूप नजर आया है जो एंटरटेनमेंट के फुल डोज़ से भरपूर होगा. सनी देओल भी इस बार फिर अपना ढाई किलो का हाथ लेकर आए है लेकिन थोड़े कॉमेडी अवतार में. फिल्म में बॉबी सबसे ज्यादा समय के लिए दिखे हैं लेकिन इस बार भी वो दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब साबित हुए हैं. वैसे फिल्म फर्स्ट हाफ में तो आपका एंटरटेनमेंट करेगी लेकिन सेकंड हाफ में काफी स्लो हो जाएगी.
'यमला पगला..' के दौरान सीन से पहले धर्मेद्र के साथ ये काम करती थी कृति
Box Office Predictions : क्या 'यमला पगला दीवाना' से जीत पाएगी 'स्त्री'?