आगरा. आगरा के नजदीक यमुना एक्सप्रेस हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया . यहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में करीब दो दर्जन बच्चे घायल हैं, इनमें से चार की हालत गंभीर बनी है.
यह घटना शुक्रवार को हुई जब बस आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर झरना नाले के पास हिमाचल प्रदेश के स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. तेज रफ्तार बस का टायर फटने के बाद बस डिवाइडर पर चढऩे के बाद पलट गई.
दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में चार की हालत गंभीर होने पर उनको आगरा मेडिकल कालेज के एसएन अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. छात्र अभिषेक जिसकी बाजू काटनी पड़ी है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी के आलोक भारती स्कूल के छात्र-छात्राएं इस बस से आगरा घूमने जा रहे थे. इसमें कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राएं थे. हादसे में कुछ शिक्षक भी घायल हुए. वही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस हादसे पर दुख जताया है. साथ ही सीएम योगी ने घायल बच्चों के इलाज के लिए हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं.
कमल हासन ने उठाया 'हिन्दुओं आतंकवाद' का मुद्दा
पीएम मोदी का मजाक उड़ाने वाला वीडियो शेयर करने पर केस दर्ज
वॉट्सऐप 1 घंटे के लिए हुआ क्रैश