नई दिल्ली : दिल्ली में लगातार हो रही बारिश व हथनीकुंड बांध का पानी छोड़े जाने से यमुना का जलस्तर काफी बढ़ गया है. यमुना नदी में खतरे का निशान 204 मीटर है, लेकिन अब इसका पानी 204.1 मीटर पर बह रहा है. हरियाणा के हथनी कुंड बैरक से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना के जलस्तर में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से अलर्ट भी जारी कर दिया है.
इस मंदिर के खास रहस्य को आजतक नहीं जान पाया कोई
नदी किनारे लगी कछवाई डूबने के बाद अब पानी गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों तक पहुंच गया है. वहीं मामले मे ग्रामीणों ने बताया कि अगर यही हाल रहा तो अगले 24 घंटे में कई गांवों का संपर्क टूट सकता है. यमुना पट्टी के किनारे बसे गांवों में यमुना का रौद्र रूप देखकर ग्रामीण दहशत में हैं.
दिल्ली डूबने का खतरा बढ़ा, उफान पर हैं कई नदियां
यमुना में जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है, नीचले इलाकों में पानी न भरे इसके लिए पहले से ही काम किया जा रहा है. इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 27 जुलाई को शाम सात बजे 204. 10 मीटर पहुंच गया और जलस्तर में वृद्धि हो रही है.
जलस्तर का ग्राफ़
25 जुलाई दिन में 1 बजे जलस्तर 98.63 मीटर
26 जुलाई दिन में 1 बजे जलस्तर 100.42 मीटर
27 जुलाई दिन में 1 बजे जलस्तर 102.73 मीटर
ख़बरें और भी...