कश्मीर। जम्मू कश्मीर के अलगाववादी दल जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मुहम्मद यासीन मलिक को रविवार श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। यहां पर हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी सब्जार भट व फैजान अहमद की मौत के बाद वह परिजन से मिलने पहुंचा था। गौरतलब है कि आतंकी सबजार का एनकाउंअर हुआ था।
उसे बुरहान वानी के बाद आतंकी संगठन की लीडरशिप दी गई थी। दरअसल उसने अप्रैल 2015 में पूर्व कमांडर बुरहान वानी के छोटे भाई खालिद मुजफ्फर की मौत के बाद आतंक के रास्ते पर तेजी से कदम बढ़ाए थे। उसके साथ फैजान मारा गया था। यह मुठभेड़ सैमोह में हुई थी। मगर सबजार की मौत के बाद उसके परिजन से मिलने जा रहे यासीन मलिक को पकड़ लिया गया।
रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने लिया कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग में निकली वैकेंसी
जम्मू कश्मीर दौरे पर आज जाऐंगे जेटली और सेनाध्यक्ष बिपिन रावत