Yes Bank के प्रॉफिट में आया जबरदस्त उछाल, जानिए सितंबर तिमाही में कितनी हुई कमाई

Yes Bank के प्रॉफिट में आया जबरदस्त उछाल, जानिए सितंबर तिमाही में कितनी हुई कमाई
Share:

नई दिल्ली: सितंबर तिमाही के लिए YES बैंक ने रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. इस तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 225 करोड़ रुपए रहा है. सितंबर 2020 तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 129 करोड़ रुपए रहा था. बैंक की शुद्ध ब्याज आय 23 फीसदी की गिरावट के साथ 1512 करोड़ रुपए रही. हालांकि, नॉन इंट्रेस्ट इनकम में 30 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 778 करोड़ रुपए रही.

वहीं, अगर असेट क्वॉलिटी की बात करें तो GNPA रेशियो (ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग असेट) लुढ़ककर 15 फीसदी रहा. जून तिमाही में यह रेशियो 15.60 प्रतिशत रहा था था. NNPA रेशियो सितंबर तिमाही में लुढ़ककर 5.5 फीसदी पर आ गया है, जो जून तिमाही में 5.8 फीसदी था. इसके साथ ही बैंक के स्लिपेज में गिरावट दर्ज की गई है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का नेट स्लिपेज 1783 करोड़ रहा जो जून तिमाही में 2233 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था. इस तिमाही में बैंक ने 336 करोड़ की प्रोविजनिंग की है.

बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में मास्टरकार्ड पर बैन लगाया था. इससे बैंक के कामकाज पर किसी प्रकार का असर नहीं हुआ है. वीजा कार्ड के साथ इंटीग्रेशन का कार्य भी पूरा हो चुका है. इसके अलावा बैंक NPCI/Rupay कार्ड के साथ भी चर्चा कर रहा है. बहुत जल्द इस बातचीत को लेकर कामयाबी मिलेगी.

सोने में आया उछाल, चांदी में मामूली गिरावट, जानिए आज का नया भाव

SBI के बाद अब इस बैंक ने ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान

100 करोड़ टीकाकरण को लेकर बिल गेट्स ने भारत को दी बधाई, ट्वीट में कही ये बात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -