नई दिल्ली : मनोहर पर्रिकर अब गोवा के मुख्यमंत्री तो योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वहीं केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बन चुके है. ऐसे में अब तीनों नेताओं को अपनी संसद सदस्यता छोड़नी होगी. लेकिन खबर है कि तीनों नेता आने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपनी संसद सदस्यता नहीं छोड़ेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीनों ही नेता राष्ट्रपति चुनावों में वोटिंग करने के कारण इस्तीफा नहीं देंगे. बता दे कि नियम के अनुसार तीनों ही नेताओं को 6 महीने के अंदर इस्तीफा देना होगा. तीनों नेताओं के 6 माह सितंबर में पूरे होंगे, वहीं राष्ट्रपति चुनाव जुलाई में होने हैं. इसलिए किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मिली भारी बहुमत से जीत के बड़ा अब बीजेपी को लगने लगा है कि इस बार का राष्ट्रपति उनकी पार्टी की पसंद का होगा. इसलिये पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
दिल्ली में चला सीएम योगी का मुलाकात का दौर, विभागों को लेकर होगी मन्त्रणा