लखनऊ: अलीगढ़ से यूपी सरकार के दर्ज प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह लगातार विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरते नज़र आ रहे है. वहीं पहले एएमयू छात्रों को ज़िंदा गाड़ देने की बातें करने वाले मंत्री ने अब मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले बुर्के (हिजाब) को लेकर एक और विवादित बयान दिया है. जंहा उन्होंने कहा कि श्रीलंका सहित अन्य कई देशों ने बुर्के पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन हमारे देश में भी इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. क्योंकि ऐसा होने से आतंकवाद पर लगाम लगाई जा सकेगी.
मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि बैंकों में जिस प्रकार से अगर आप बुर्का पहनकर जाओगे तो टीवी में नहीं आ पाओगे. आपकी शक्ल छिप जाएगी. शाहीन बाग़ में लोग बुर्का पहनकर बैठे हैं. बुर्का चोर चकोरों को एक प्रकार से आड़ दिलाने का काम करता है. बदमाशों को आतंकवादियों को इससे आड़ मिल जाती है. इसलिए बुर्का बैन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी और यूपी में सीएम योगी की सरकार है. इस नाते मैंने यह आग्रह किया है कि बुर्का बैन किया जाना चाहिए. जब बुर्का बैन हो जाएगा तो उससे आतंकवादियों का प्रवेश भी बंद हो जाएगा.
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि आतंकवादी महिलाओं के मुठभेड़ में अंदर घुसना चाहते हैं. कल ब्राह्मण महासभा के एक कार्यक्रम में मैंने ये कहा था. बुर्का कहां से आया. ये आपको बता देता हूं ये अरब से आया. जंहा उन्होंने त्रेता युग का उदाहारण देते हुए कहा राम और लक्ष्मण जी के समय में जब शूर्पणखा के नाक व कान काटे काट दिए थे तो वह अरब चली गईं थीं और वहां पर सिर्फ आंख खोलकर वह अपने आप को छिपाकर रहती थीं. वहां से बुर्का का चलन शुरू हुआ.
OMG ! सूर्य की तरफ NASA ने रवाना किया ऑर्बिटर, अब खुलेंगे कई राज़
एक बार फिर विवादों में फंसे आकाश विजयवर्गीय, मनीष मामा को लेकर बड़ा बयान