पीएम मोदी की आगामी रैली को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी

पीएम मोदी की आगामी रैली को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी
Share:

अमेठी : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अमेठी पहुंचकर तीन मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली के लिए रैली स्थल का निरीक्षण किया और अफसरों को निर्देश दिए। स्वागत की औपचारिकताओं के बाद सीएम योगी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल सम्राट मैदान पहुँचे। जहाँ उन्होंने मंत्री नंद गोपाल नंदी, मोहसिन रजा व सुरेश पासी के साथ कार्यक्रम के ले आऊट को देखा। सीएम योगी पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में शामिल हुए।

मिशन लोकसभा: पंजाब में भी भाजपा की बल्ले बल्ले, अकाली दल के साथ तय हुआ फार्मूला

कई नेता और पदाधिकारी रहे मौजूद 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने सीडीओ प्रभुनाथ को पार्किंग व्यवस्था व पेयजल तथा शौचालय व्यवस्था सही कराने के निर्देश दिए। सीएम ने हैलीपेड के आसपास पानी का छिड़काव कर नमी करने को कहा। मुख्यमंत्री ने मंच का निरीक्षण किया और पास में बने काटेज में भाजपा पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर सीएम योगी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय व कई मंत्री व पदाधिकारी मौजूद हैं।

नमो एप के जरिए पीएम मोदी का सीधा संवाद, कहा - हमे भारतीय सेना पर पूरा भरोसा

पीएम के कार्यक्रम में हुए शामिल 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि 2014 से 2019 का वक्त देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए था जबकि 2019 से 2024 तक का वक्त देश की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष मदद मिल सके इसके लिए सूची नहीं भेजी। कांग्रेस ने देश को पीछे ले जाने का काम किया।

मुश्किलों में फंसे केजरीवाल, भाजपा ने लगाए वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ करने के आरोप

पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाली इस एक्ट्रेस पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी, सुनाई खरी-खोटी

करीना ने रणवीर को दी अच्छा पति बनने के टिप्स, ये है वजह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -