गोरखपुर. योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद तीसरी बार गोरखपुर दौरे पर है. उन्होंने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में अपनी दिनचर्या की शुरुआत में योग-साधना, गो-सेवा एवं मंदिर में गुरु गोरखनाथ की पूजा की. उन्हें शुरुआत से ही गाय से प्रेम है. यह पहुंच कर उन्होंने मंदिर की गोशाला में कई गाय को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया.
वह गोशाला में कुछ समय के लिए ठहरे और गो-सेवा के पश्चात मंदिर परिसर गए. योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर मंदिर परिसर में मौजूद शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर रहे है. मुख्यमंत्री ने जब रुद्राभिषेक की इच्छा व्यक्त की तब मंदिर प्रबंधन ने तत्काल तैयारी कर रुद्राभिषेक कराया. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधी स्थल गए, जहां उन्होंने प्रतिमा को पुष्प अर्जित कर पूजन परम्परा पूरी करी.
गोरखपुर मंदिर में कई लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए पहुंचे जहां वह अपनी फरियाद सुना सके. इसीलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी फरियादियो का मोबाइल फोन और बेग जमा कराने की व्यवस्था भी की गई.
ये भी पढ़े
मै खुद सम्भालूंगा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था - योगी आदित्यनाथ
शहीद प्रेमसागर के परिजन से मिले यूपी CM योगी आदित्यनाथ
योगी सरकार ने फिर किए 38 IPS ऑफिसर के ट्रांसफर