लखनऊ. उत्तरप्रदेश में अवैध बूचड़खानों और एंटी रोमियो मामले में पुलिस सक्रियता से कार्यवाही कर रही है, किन्तु इस मामले में कुछ लोगो के कानून हाथ में लेने की घटनाएं सामने आ रही है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है.
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों को गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. यह निर्देश हाथरस जिले में मीट की दुकानों पर आगजनी हमले के बाद दिया है. साथ ही मॉरल पुलिसिंग की भी कई ऐसी रिपोर्ट्स मिली जिसमे पुलिस वालो ने दोस्ताना बातचीत कर रहे निर्दोष लड़के-लड़कियों का कथित तौर पर उत्पीड़न किया.
योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओ पर नाखुशी जाहिर की और कहा कि यदि इस तरह के मामले सामने आए तो कड़ी कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री योगी ने मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव देबाशीष पांडा, डीजीपी जावीद अहमद सहित शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे कहा कि ऐसी घटनाओं से सख्ती से निपटना चाहिए तथा अवैध बूचड़खानों की जांच के नाम पर आगजनी की घटनाएं दोबारा नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़े
हॉस्पिटल में एसिड अटैक पीड़िता से मिलकर योगी बोले - दोषियों को कतई बख्शा नही जाएगा
जब लेडी IPS हो गई मनचले के सिगरेट के धुंए का शिकार
CM योगी आदित्यनाथ का फरमान- स्कूलों में नही चलेगी जींस-टीशर्ट