लखनऊ: राफेल डील पर शीर्ष अदालत का फैसला आने के बाद सियासत में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया है. उन्होंने कांग्रेस से इस पूरे मामले को विवाद में तब्दील करने के लिए माफी मांगने को कहा है. सीएम योगी ने कांग्रेस से पुछा कि राहुल गांधी अपना 'सोर्स आफ इंफॉर्मेशन' की जानकारी दें, की आखिर किसके कहने पर उन्होंने देश की सुरक्षा और सम्मान के साथ खिलवाड़ किया.
मध्यप्रदेश में हो रही कमलनाथ की ताजपोशी, लेकिन जश्न मना रहा यूपी का ये शहर
सीएम योगी ने राफेल सौदे पर कहा है कि इस देश की सुरक्षा को ताक पर रखकर कांग्रेस ने देश की जनता से झूठ बोला और पीएम के खिलाफ साजिश की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इसके लिए देश की जनता और सेना से माफी मांगना चाहिए. योगी ने कहा कि शीर्ष अदालत ने बहुत गहराई में जाकर के इस पूरे मामले के सभी पहलुओं को देखा है और स्पाष्ट किया है कि ये सरकार डील थी.
एक अध्ययन में सामने आया, याददाश्त के लिए नोट्स से बेहतर है चित्र बनाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की राफेल पर अदालत के फैसले का वे स्वागत करते हैं. मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए जो जरुरी कदम उठाने चाहिए थे उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाया है, लेकिन कांग्रेस का इस पूरे प्रकरण पर गैर जिम्मेदाराना रवैया रहा है. राफेल मुद्दे पर शीर्ष अदालत के फैसले से सब कुछ साफ हो गया है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए कहा है कि इस डील में किसी तरह कि जांच की जरुरत नहीं है.
खबरें और भी:-
अमित शाह को मुख्य अतिथि बनाने पर खड़ा हुआ विवाद, आप नेता ने कहा शाह हिन्दू नहीं हैं
वित्तमंत्री ने बताए आंकड़े, विलफुल डिफॉल्टरों के खिलाफ 2500 एफआइआर हुई दर्ज
प्रतिमाह वेतन 2 लाख 92 हजार रु, तकनीकी सहायक, मैनेजर के लिए निकाली वैकेंसी