गोरखपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डालने के बाद रविवार को एक बार फिर केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने दम पर 300 लोकसभा सीटें और सहयोगियों के साथ मिल कर 400 सीटें जीतने में कामयाब होगी।
चुनाव परिणाम से पहले ही सतर्क विपक्ष, आज राहुल और पवार से फिर मिलेंगे नायडू
कुछ ऐसा बोले योगी
जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव के अंतिम चरण के अंतिम मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है। मुझे भी इस महापर्व में गोरखपुर में अपने मतदान केंद्र पर मतदान करने का अवसर मिला है। पूरे देश के अंदर लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति आम जन में जो उत्साह और जो उमंग देखने को मिला है वो भारत के परिपक्व लोकतंत्र का एक उदाहरण है।
पत्रकार की बेरहमी से पिटाई होने के बाद बोले तेज प्रताप, कहा- ये मुझे मारने की साजिश
जनता में दिखा जमकर उत्साह
इसी के साथ सीएम योगी ने कहा कि हमने सातों चरणों को पूरे देश में देखा है जब पूरा चुनाव पीएम मोदी के इर्द गिर्द ही टिका रहा। लोगों के मन में जो उत्साह जो लालसा पांच वर्ष के कामों के प्रति देखने को मिला है। आजादी के बाद पहली बार जातिवाद, क्षेत्रवाद, वंशवाद की दीवारें दरकती हुई देखने को मिली हैं। ये भारतीय लोकतंत्र के लिए एक शुभलक्षण है।
वोट डालने के बाद सुमित्रा महाजन का दावा, कहा - पूर्ण बहुमत से फिर बनेगी मोदी सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राकांपा प्रमुख शरद पवार से की नायडू ने मुलाकात