लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आज से योगी राज की शुरुआत होने वाली है. अब से कुछ ही समय बाद लखनऊ के स्मृति उपवन में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और PM मोदी की आगवानी की. आदित्यनाथ के साथ राम नाईक भी वहां मौजूद थे. उधर शपथ ग्रहण समारोह पर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, उमा भारती सहित कई दिग्गज नेता पहुँच चुके है.
योगी आदित्यनाथ के साथ दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी शपथ लेंगे. बता दे कि योगी के कैबिनेट में 44 मंत्री और दो डिप्टी सीएम होंगे. सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मंत्रियों की लिस्ट अमित शाह ने फाइनल की है. इस सूचि में बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह पत्नी और लखनऊ सेंट्रल से विधायक स्वाति सिंह को मंत्री पद दिया जाएगा. हालांकि, राजनाथ के बेटे पंकज सिंह को जगह नहीं दी गई है.
बता दे कि योगी के कैबिनेट में एक मुस्लिम चेहरा भी होगा. गौरतलब है कि बीजेपी ने विधानसभा की 403 सीटों में एक भी टिकट किसी मुस्लिम शख्स को नहीं दिया था.
गोरखपुर के इस अस्पताल में डॉक्टर्स नही बल्कि भूत करते हैं इलाज
उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के बारे में जान लीजिये ये बातें
तेजस्वी ने योगी को कहा अयोग्य, तो मोदी ने कहा नॉन मैट्रिक से तो बढिया है