लखनऊ: कन्नौज में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो दल बीजेपी को दलित विरोधी बता रहे हैं, वो इन विश्वविद्यालयों में दलितों को आरक्षण नहीं दिलवा पाए. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में दलितों को आरक्षण दिए जाने की बात कही है और इस मांग को बुलंद किया. सूत्रों के अनुसार योगी ने कहा कि दलितों को इन विश्वविद्यालयों में भी आरक्षण मिलना चाहिए. लेकिन कभी किसी दल ने इसकी पैरवी नहीं की.
उन्होंने पूछा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जब दलितों को आरक्षण दिया जाता है तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में उन्हें आरक्षण का लाभ क्यों नहीं मिल सकता. सीएम योगी ने पूछा कि राजनीतिक दल इसे लेकर आंदोलन क्यों नहीं छेड़ते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि राहुल गांधी के पूर्वजों ने कभी जनेऊ नहीं पहना, लेकिन जब उन्हें भारत की वास्तविक ताकत का अनुभव हुआ तो उन्हें मंदिर याद आने लगते हैं.
आरएसएस मुझे बुलाती तो मैं भी जाता- दिग्विजय सिंह
लखनऊ: गोमती सफाई अभियान में शामिल हुए सीएम योगी
अमर सिंह ने साधा कांग्रेस और सपा पर निशाना