लखनऊ: यूपी के मऊ जनपद के हिंदी भवन में अखिल भारतीय मध्यान्ह भोजन रसोइया महासभा के जिला सम्मेलन आयोजित किया गया था. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इस समारोह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. कार्यक्रम में सम्बोधन देते हुए कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है.
केसीआर आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, तीसरे मोर्चे के लिए अखिलेश-मायावती से भी करेंगे बात
समारोह में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार ने स्टैचू ऑफ यूनिटी खड़ी करने में 33,000 करोड़ रुपए लगा दिए. वहीं राज्य सरकार कुम्भ के नाम पर भी 4000 करोड़ रुपए फूंक रही है. कुंभ के नाम पर और सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर मूर्तियां बनाकर पैसे खर्च करने की बजाए सरकार को स्कूल, मेडिकल कालेज, ब्रिज, फैक्ट्री या अस्पताल बनवाना चाहिए था, जिससे लोगों का भला हो सके.
जिन्ना को पता था भारत में मुस्लिमों के साथ क्या होगा, इसीलिए पाकिस्तान बनाया - इमरान खान
उन्होंने कहा कि धन को विकास पर खर्च नहीं किया जा रहा है, इसी कारण हम भाजपा का विरोध करते हैं. राजभर ने कहा कि रेलवे स्टेशन के नाम बदलने में पैसे पानी जैसे बहा दिए. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर की ताकत खत्म करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को मेरे सामने लेकर खड़ा कर दिया गया है, ये कहते हुए कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, किन्तु 29 तारीख को ग़ाज़ीपुर में पीएम मोदी आएंगे और चले जायेंगे, तब मैं बताऊंगा की क्या ठीक हो गया है.
खबरें और भी:-
कनाडा की नागरिकता लेने वाले भारतीयों की संख्या में लगातार इजाफा
महाराष्ट्र में भाजपा की समस्या बढ़ी, दिग्गज नेता छोड़ सकते हैं पार्टी