बुलंदशहर हिंसा: योगी सरकार ने किया ऐलान, इंस्पेक्टर सुबोध के परिजनों को देगी 50 लाख मुआवज़ा

बुलंदशहर हिंसा: योगी सरकार ने किया ऐलान, इंस्पेक्टर सुबोध के परिजनों को देगी 50 लाख मुआवज़ा
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी को योगी सरकार मुआवजे के तौर पर 40 लाख रुपए प्रदान करेगी. 10 लाख रुपये उनके माता-पिता को भी अलग से दिए जाएंगे. सीएम योगी ने एक परिजन को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है. इधर 2 डॉक्टरों के पैनल ने इंस्पेक्टर सुबोध के शव का पोस्टमार्टम किया है, पोस्टमार्टम के दौरान उनके सिर में 32mm की गोली मिली है. इसके अलावा उनके सिर, कमर, घुटना समेत शरीर के कई अंगों पर डंडों से चोट के निशान भी मिले हैं. जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने सुबोध कुमार की सरकारी पिस्टल और 3 मोबाइल फोन लूट लिए थे.

सराफा बाजार: लंबी गिरावट के बाद आज चढ़े सोने-चांदी दाम, जानिए आज क्या है भाव

उल्लेखनीय है कि, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार अखलाक हत्याकांड के इंवेस्टिगेशन ऑफिसर भी रह चुके थे. जब वे जारजा थाना प्रभारी थे तब उन्होंने दो महीने तक अखलाक हत्याकांड की जांच की थी. बाद में उनका ट्रांसफर कर दिया गया था. उस दौरान ग्रेटर नोएडा कोर्ट ने जारचा थाने को आदेश दिया गया था कि पहले वे मामला दर्ज करके जांच रिपोर्ट अदालत में जमा करें.  वे इस मामले में 28 सितंबर 2015 से 9 नवंबर 2015 तक इंवेस्टिगेशन अफसर रहे थे. मार्च 2016 में दूसरे इंवेस्टिगेशन अफसर ने चार्जशीट फाइल की थी.

खुशखबरी : इस बैंक के ग्राहकों को अब नहीं चुकाना होगा ATM चार्ज! मिलेगा फ्री अनलिमिटेड ट्रांजैक्‍शंस

प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच एडीजी इंटेलिजेंस एजेंसी को सौंपी है जो 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट जमा करेगी. इसके साथ ही मेरठ रेंज के महानिरीक्षक की अध्यक्षता में एक एसआईटी भी गठित की गई है. आपको बता दें कि बुलंदशहर में हुई घटना में पांच पुलिसकर्मी और करीब आधा दर्जन आम लोगों को भी मामूली जख्म आए हैं. इस हिंसा में करीब 400 लोग शामिल थे जिन्होंने 15 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.

खबरें और भी:-

हादसे के दो महीने बाद अब फिर रवाना होगा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए पहला मिशन

NHM में ढेरों नौकरियां, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर : लगातार 16 महीने से हो रही तेजी, एक महीने में ही PMI बढ़कर 54 पर पहुंचा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -