लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अक्सर सड़कों, बीच चौराहों पर आवारा पशुओं की फाइट के वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा करते रहते हैं। एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीच चौराहे दो सांडों की लड़ाई का वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि, 'सुना तो ये था कि आवारा पशुओं की समस्या के लिए IAS नियुक्त किए गए हैं, क्या ये भी जुमला था?'
सुना तो ये था कि अन्ना पशुओं की समस्या के लिए आईएएस नियुक्त किये गये हैं… क्या ये भी जुमला था। pic.twitter.com/O00sfCJBxX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 10, 2023
दरअसल, आवारा पशुओं की समस्या को लेकर अखिलेश यादव आए दिन योगी सरकार पर हमला करते रहते हैं। कभी आवारा पशुओं से किसानों के नुकसान को लेकर, तो कभी आवारा पशुओं की वजह से सड़कों पर हो रहे हादसों को लेकर। अखिलेश यादव का कहना है कि राज्य सरकार आवारा पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट करने के बड़े-बड़े दावे करती है, मगर ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अखिलेश यादव का कहना है कि आवारा पशु या तो सड़कों पर झुंड में घूमते मिल जाएंगे या तो किसानों की फसल बर्बाद करते नज़र आएँगे। सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि सभी आवारा पशु जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में बनी गौशालाओं में हैं, मगर गौशालाओं में अव्यवस्था के कारण एक भी पशु वहां नहीं रुकते हैं।
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे चुटकी:-
अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, 'अखिलेश भैया एक अच्छे पत्रकार हो सकते है रोज़ कहीं से साड का वीडियो ढूँढ लाते है, पत्रकारिता में भविष्य उज्ज्वल लग रहा कहाँ ये राजनीति में जहां दस मार्च को आने का कोई चांस नहीं।' सुधीर मिश्रा ने लिखा कि, 'योगी जी आपने सांडो के 'स्कूल' क्यों बंद करा दिया, सपा सरकार में सांड पढ़े लिखे हुआ करते थे, कभी नहीं “लड़ते” थे !! तत्काल सांडो का स्कूल खुलवाया जाये ,, सांड बिल्कुल “जानवर” जैसे हो गये हैं!' श्याम नारायण ने लिखा कि, 'यकीन नहीं होता है एक पूर्व मुख्यमंत्री अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से चिरकुट टाइप ट्विट कर रहा है, एडमिन बदल लो भाई नहीं तो फिर से बाइस में बाई साइकल पंचर हो जायेगी! अंध विरोध में अंधा होना सही नहीं है! सारस और सांड से बाहर निकल आओ, जनता कहीं का नही छोड़ेगी इस बार!'
गौरव पांडे ने लिखा कि, 'कुछ दिन बाद सड़कों पर जलीकुट्टी का खेल होगा।।' वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा कि, 'समाजवादियों को पूरे यूपी मे सिर्फ़ चार लोगो की चिंता है, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, आज़म खान और सांड, बाकी इनके हर बॉल (मुद्दे) पे हमारे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज छक्का जड़कर इनको खिसियाने और सर का बाल खुजाने पे मजबूर कर देते है।' एक यूज़र ने लिखा कि, 'यह संख्या लगातार योगी सरकार में बढ़ी है क्योंकि पहले तो इतने बुचडखाने थे, एक पशु गाय बैल ढूँढे तो भी नहीं मिलता था जब आपकी सरकार थी तब पर अब योगी जी सरकार है गाय और नंदी सुरक्षित है।' संदीप जाखड़ लिखते हैं कि, 'आपके ट्विटर चलाने वाली टीम शायद अनाड़ी है पशुओं की समस्या के लिए IAS अफ़सर नियुक्त हुआ है, वो किसानों के खेतों में जाने वाले पशु है, कोई अधिकारी आजम की भैंस ढूँढने वाले नहीं है।'
आपके लिए अलग नियम क्यों हों ? सिंधिया ने राहुल गांधी पर दागे 3 सवाल
राहुल की 'अयोग्यता' मामले पर सोनिया गांधी ने तोड़ी चुप्पी, पीएम मोदी पर चुन-चुनकर बोला हमला
राजस्थान चुनावों में बनेगा तीसरा मोर्चा ! सपा ने पत्ते खोले तो टेंशन में आए भाजपा-कांग्रेस