लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों पर निरंतर सख्त एक्शन ले रही है। इसी कड़ी में प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटर अपराधी और कौढिहार ब्लॉक के प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने बुधवार (13 अप्रैल 2022) को मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी करीब 5 करोड़ रुपए कीमत की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया।
कुर्क की गई संपत्तियों में बेशकीमती जमीनें और घर शामिल हैं। मुजफ्फर समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्थक बताया जा रहा है। उसकी पहुँच का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि नैनी जेल में बंद रहते हुए ही उसने सपा की टिकट पर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीत लिया था। मोहम्मद मुजफ्फर अंतरराज्यीय गौ तस्करी का गैंग चलाता था। उसके खिलाफ कौशाम्बी, खागा फतेहपुर, फूलपुर और नवाबगंज जैसी कई जगहों पर 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
बता दें कि मुजफ्फर के खिलाफ नवंबर 2018 में नवाबगंज थाने में DCM में भरकर प्रतिबंधित मांस बेचने के आऱोप में मामला दर्ज किया गया था औऱ अरेस्ट भी किया गया था। उसी दौरान उसके गौ तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। यहीं नहीं मुजफ्फर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया था।
यूपी की तरह गुजरात में भी कमान संभालेंगे पीएम मोदी, 18 अप्रैल से शुरू होगा तीन दिवसीय दौरा
आज फिर हिमाचल में दम भरेंगे केजरीवाल, यूनिट भंग होने के AAP को पुनः खड़ा करने की कोशिश
दिव्यांग महिला को किडनैप कर बलात्कार की कोशिश, TMC नेता गिरफ्तार..., पूरे मामले पर 'ममता' का मौन