योगी सरकार की सख्त कार्रवाई, सस्पेंड किए दो जिलों के डीएम

योगी सरकार की सख्त कार्रवाई, सस्पेंड किए दो जिलों के डीएम
Share:

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद गोंडा और फतेहपुर के डीएम समेत कई अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की है. गोंडा व फतेहपुर के जिलाधिकारियों, प्रशांत कुमार व जीतेन्द्र बहादुर सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. इनकी जगह गोंडा में प्रभांशु श्रीवास्तव और फतेहपुर में आंजनेय कुमार सिंह को नए डीएम का पद सौपा गया है. शासन स्तर के अधिकारीयों का कहना है कि कुमार प्रशांत और जितेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ पिछले कई दिनों से भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही थी.

इन दोनों के खिलाफ अनियमितता बरतने, अवैध खनन जैसे मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे. बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद शासन स्तर पर इस मामले की जांच कराई गई. वहीं योगी सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, 'गोंडा में सरकारी खाद्यान्न वितरण में अनियमितताएं बरती गईं. इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.'

सरकारी बयान में कहा गया है कि, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए गोंडा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह और प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी राजीव कुमार को निलंबित कर दिया.' 

 

मनचाही दुल्हन पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप

पहली ही बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई, देखें तस्वीरें

यह एक मंत्र पढ़ने से मिलता है श्रीमद्भागवत का फल

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -