दुनिया में वैसे तो सभी ने वास्तुशास्त्र का नाम सुने ही होंगे और यह भी हो सकता है कि आपको इतना तो पता होगा की इसका इस्तेमाल आखिर क्यों किया जाता है? हर इंसान चाहता है कि उसके घर में किसी भी प्रकार का वास्तुदोष न हो. लेकिन क्या आप जानते है कि असल में घर का वास्तुदोष किसे कहा जाता है? वास्तुदोष होता क्या है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वास्तव में वास्तुदोष होता क्या है?
1. परिवार में झगड़ा व कलह आरंभ हो जाता है.
2. व्यय व्यर्थ ही बढ़ जाता है.
3. आमदनी में कमी हो जाती है.
4. गृह स्वामी आर्थिक रूप से निर्बल हो जाए तो समझें उस घर की वास्तु अनुकूल नहीं है.
5. कोर्ट केस हो जाए व्यक्ति को मानसिक तनाव रहे तो समझें की घर में वास्तु दोष है.
6. गृहस्वामी का सम्मान समाज में कम होने लगें.
7. सन्तति का नाश हो या फिर उसके बच्चे व कुटुम्बजन उसकी आज्ञा का पालन न करें तो समझें की घर में वास्तुदोष है.
8. परिवार में अकाल मृत्यु भी वास्तुदोष की सूचक है.
9. अक्समात परिवार के सदस्यों को कोई रोग घेर ले तो समझें कि भवन की वास्तु वास्तु अनुकूल नहीं.
पति-पत्नि के बीच झगडे का कारण कुछ और नहीं बल्कि आप ही का पलंग है
आपकी कुंडली में है इन ग्रहों का बुरा असर तो करें ये उपाय
काली मिर्च से करें अपनी सारी परेशानियों को छु मंतर
अगर पाना चाहते है सुख शान्ति तो करें ये उपाय