स्वदेशी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी होप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक होप ऑक्सो (Hop OXO) को 5 सितंबर को पेश की जाने वाली है। कम्पनी के दावे के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम तेजी से चलने वाली है। इस बाइक का लुक यमाहा FZ से बहुत मिलता जुलता है। होप ने अपनी इस बाइक के लिए प्री बुकिंग शुरू कर दी है इसमें लिए आपको कंपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ₹999 की टोकन राशि जमा करना होने वाला है। गौरतलब है कि Hop Electric ने अभी हाल ही में इस बाइक के बारे में एक नया टीजर भी पेश कर दिया है।
Hop Oxo का लुक: इस नई इलेक्ट्रिक बाइक रियर में डुअल शॉकर्स और फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन भी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही इसमें रियर ग्रैब रेल और एक स्प्लिट सीट भी देखने को मिलने वाला है। इस बाइक में चारों तरफ LED लाइटिंग और साइड टर्न इंडिकेटर्स भी प्रदान किए जा रहे है। इसके दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक भी दिया जा रहा है। टीजर को देखकर यह जानकारी भी मिल रही है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक रियर हब मोटर दिया जाएगा। इस बाइक का लुक यामाहा FZ के 150cc वाले वर्जन से काफी हद तक मिल रहा है।
कितनी होगी कीमत: Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक डुअल बैटरी सेटअप से लैस होने वाले है। यह बाइक सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हों वाली है। यह बाइक 80 से 90 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार से चल पाएंगे। Oxo की संभावित एक्स शोरूम का मूल्य 1।20 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। Hop Electric सिर्फ 20 सेकंड में बदले जा सकने वाले बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की भी तैयारी करने में लगे हुए है।
जबरदस्त लुक के साथ इंडिया में पेश की गई ये बाइक
कम दाम में महंगे का मजा देगी ये कार
देशभर में तेजी से बढ़ रही है इन स्कूटर की मांग, जानिए क्या है इनमे ऐसा खास