मारुति सुजुकी नई कार खरीदने पर अपनी कारों पर अलग अलग तरह की छूट दे रही है . इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस आदि शामिल हैं. यहां ऑफर के साथ इंजन और दूसरी चीजों की भी जानकारी भी दे दी है.
Datsun redi-GO: यह कंपनी की सबसे सस्ती कारों में से एक है. जिसका एक्सशोरूम मूल्य 3.98 लाख रुपये से शुरू होकर 4.96 लाख रुपये तक जाता है. यह केवल पेट्रोल वेरिएंट में पेश की जा रही है. जिसमे 2 इंजन ऑप्शन मौजूद हैं. जिसमें 799 CC और 999 सीसी का इंजन शामिल है. यह 5 सीटर कार है और इसका माइलेज 20.71 से लेकर 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बताया जा रहा है.
Maruti S-presso: यह कार भी मारुति की ही कार कही जा रही है. जिसका एक्सशोरूम मूल्य 3.85 लाख रुपये से शुरू होकर 5.55 लाख रुपये तक जा सकता है. यह पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में पेश की जा रही है. इसमें 998 CC का इंजन भी मिल रहा है. जो 67bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह 5 सीटर कार है और इसका माइलेज 21.53 से लेकर 31.19 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का बताया जा रहा है.
होंडा और जनरल मोटर्स जल्द लॉन्च कर सकती है सबसे सस्ती कार...!