जनरल नॉलेज-भारतीय संविधान से जुडी कुछ ऐसी बातों पर करते है चर्चा

जनरल नॉलेज-भारतीय संविधान से जुडी कुछ ऐसी बातों पर करते है चर्चा
Share:

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है.तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

किस अनुच्छेद के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था है?
उत्तर-अनुच्छेद-63,

वित्तीय आपात की घोषणा किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती है?
उत्तर-अनुच्छेद-360,

राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है?
उत्तर-अनुच्छेद-340,

किस अनुसूची में केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे का वर्णन है?
उत्तर-सातवीं अनुसूची में,

समवर्ती सूची किस राज्य में संबंधित नहीं है?
उत्तर-जम्मू-कश्मीर से,

राज्यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में प्रावधान है?
उत्तर-छठीं अनुसूची में,

संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा?
उत्तर-अनुच्छेद 63,

किस राज्य के लिए समवर्ती सूची का प्रावधान नहीं है?
उत्तर-जम्मू-कश्मीर,

रियासतों को भारत में सम्मिलित करने के लिए किसके नेतृत्व में रियासती मंत्रालय बनाया गया?
उत्तर-सरदार बल्लभ भाई पटेल,

किस रियासत को पुलिस कार्रवाई के माध्यम से भारत में मिलाया गया?
उत्तर-हैदराबाद रियासत,

भारतीय संविधान निर्माण में कितने विदेशी स्रोत लिए गए है?
उत्तर-9,

संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई?
उत्तर-24 जनवरी 1950,

संविधान की कुंजी किसे कहा गया है?
उत्तर-संविधान की प्रस्तावना,

एक कार्यकाल में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री के पद पर कौन आसीन हुए?
उत्तर-अटल बिहार वाजपेयी (13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने),

कैबिनेट मंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल किनके नाम है?
उत्तर-जगजीवन राम (करीब 32 साल केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहे ),

दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने का श्रेय किन्हें जाता है?
उत्तर-गुलजारी लाल नंदा,

राज्यपाल तथा मंत्रिपरिषद के बीच की कड़ी होता है?
उत्तर-मुख्यमंत्री,

प्राक्कलन समिति में कितने सदस्य होते है?
उत्तर-30,

विधि के समक्ष समता  कहाँ से लिया गया है?
उत्तर-इंग्लैण्ड के संविधान से,

राज्य विधानमण्डल का ऊपरी सदन कौन-सा है?
उत्तर-विधान परिषद,

क्षेत्रीय परिषदों का गठन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर-राष्ट्रपति,

दल-बदल विरोधी क़ानून से संविधान का कौन-सा संशोधन सम्बंधित है?
उत्तर-52वाँ,

राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत कहाँ से लिए गये है?
उत्तर-आयरलैण्ड के संविधान से,

क्या आप भी सरकारी नौकरी की कर रहे तैयारी-तो पढ़ें एक बार

पढ़ें - भारतीय संविधान से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -