कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा कर रखा हुआ है. हालांकि ये बताने की जरूरत नहीं है कि इस वायरस से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी सोशल डिस्टेंस है. फिर भी बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. ये मामला हमारे देश का ही है. बिहार के कटिहार स्टेशन में लोगों ने बिस्किट्स के लिए सारा सोशल डिस्टेंस तोड़ दिया और एक-दूसरे से बिस्किट्स के पैकेट्स छीनने लगे.
हालांकि हम लोगों से ज्यादा समझदार तो जानवर ही हैं. जी हां, बिल्लियों की वे फोटो सामने आई है जो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नजर आ रही है. इस तस्वीर से हो सकता है कि हम इंसानों को कुछ सीख मिल जाए.
द फिलीपीन स्टार ने अपने ट्विटर पेज पर यह फोटो शेयर की है. इसपर लिखा है, ‘आवारा बिल्लियां उस सर्कल में बैठी सोशल डिस्टेंस का पालन कर रही हैं. ’ वो एक स्टोर के सामने बैठी हैं. यहां तक कि इन तीन बिल्लियों के पार एक बंदा भी खड़ा है. यह तस्वीर Quezon सिटी की है. तो ये बात जरूर समझे की इस वायरस से बचना है तो सोशल डिस्टेंस बनाना होगा.
These stray cats were spotted occupying the circle marks intended for the implementation of social distancing protocols in front of a store in Brgy. Holy Spirit, Quezon City on Sunday amid enhanced community quarantine. pic.twitter.com/EqOORqCJMa
— The Philippine Star (@PhilippineStar) May 13, 2020
सड़क पर फेंका कचरा तो छोटे बच्चे ने सिखाया ऐसा सबक
इस फ्रिज को देख याद आ जाएंगे पुराने दिन
जब पुलिसवालों के साथ इस डॉग ने पूरा किया पुशअप्स चैलेंज, वायरल हुआ वीडियो