LPG कीमते आसमान पर हैं। कुछ दिन पूर्व ही घरेलू सिलेंडर की कीमतें 25.50 रुपये बढ़ाई गई थी। मगर Paytm लोगों के लिए एक विशेष ऑफर लेकर आया है। जिसके तहत सिलेंडर बुकिंग पर आप 900 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त हो सकता है। आपको बता दें कि दिल्ली में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 834.5 रुपये है।
Get up to ₹900 cashback while booking your #Indane LPG refill on @Paytm. Book now: https://t.co/4xn4H7wD7R. Terms & Conditions Apply. #LPGBooking pic.twitter.com/gFOsDcnWym
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) July 20, 2021
एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर 900 रुपये तक कैशबैक:-
IOC पेटीएम के इस ऑफर की खबर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है। IOC ने अपने कस्टमर को सिलेंडर बुकिंग पर प्राप्त होने वाले इस ऑफर के बारे में बताया है कि पेटीएम के माध्यम से Indane LPG रिफिल बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक पाएं। सिलेंडर की बुकिंग के लिए IOC ने एक लिंक भी दिया है।
किसे मिलेगा लाभ:-
यदि आप Paytm उपयोगकर्ता हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। मगर इसका लाभ उन्हीं को प्राप्त होगा जो कस्टमर पहली बार Paytm ऐप के माध्यम से LPG सिलेंडर की बुकिंग करेंगे। विशेष बात ये है कि उपयोगकर्ता 3 LPG सिलेंडर बुक करने पर 900 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं को अश्योर्ड पेटीएम फर्स्ट प्वाइंट्स भी प्राप्त होंगे, जिसे वे अपने वॉलेट बैलेंस से रूप में रिडीम करा सकेंगे।
कैसे करें बुकिंग:-
1- इस ऑफर के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Paytm App को डाउनलोड करें।
2- अब अपनी गैस एजेंसी से सिलेंडर बुकिंग करें।
3- इसके लिए Paytm ऐप में 'शो मोर' पर जाकर क्लिक करें, फिर 'रिचार्ज एंड पे बिल्स' पर क्लिक करें।
4- अब आपको book a cylinder का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर जाकर आप अपने गैस प्रोवाइडर को चुनें।
5- अपने गैस प्रोवाइडर का सिलेक्शन करें, जहां आपको तीन ऑप्शन भारत गैस, इंडेन गैस तथा एचपी गैस नजर आएंगे।
6- गैस प्रोवाइडर चुनने के पश्चात् अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी या ग्राहक संख्या दर्ज करें
7- अब Proceed बटन पर क्लिक करें तथा फिर भुगतान करें।
8- बुक हुआ सिलेंडर डायरेक्ट आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा।
इंस्टाग्राम ने भारत और यूके में रीलों के लिए नए फीचर्स किए लॉन्च
कोरोना संक्रमित शख्स के बच्चे की माँ बनना चाहती है महिला... हाई कोर्ट में पहुंचा मामला
Flipkart इस दिन से शुरू करेगा बिग सेविंग डेज, मिलेगी भारी छूट